आखिल भारतीय मीडिया कमेटी कॉर्डिनेटर व हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अनिल गोयल का आरोप- केंद्र की गलत नीतियों से पिछड़ा जम्मू-कश्मीर,हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की जीत का किया दावा
1 min read
आखिल भारतीय मीडिया कमेटी कॉर्डिनेटर व हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अनिल गोयल ने जम्मू के जननीपुर,गांधीनगर, रिहाडी,तलब टीलो, बिशना नगरोटा,कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बोट मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी 16.1 प्रतिशत पहुंच गई है जिसके कारण यहां के युवा प्रदेश से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं । गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते जम्मू-कश्मीर विकास के मामले में पिछड़ गया है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 16.1 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत (7.8 प्रतिशत) से अधिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में शांति का राग अलाप रही है जबकि हालत यह है कि यहां आतंकवादियों के हमले थम नहीं रहे हैं। आए दिन सेना के जवान शहीद हो रहे हैं। प्रदेश की सुरक्षा स्थिति बिगड़ी हुई है। केंद्र सरकार ने 2020 में 80 हज़ार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणाएं की थीं उनमें केवल 40 फीसदी का ही कार्यान्वयन हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब से जम्मू-कश्मीर केंद्र के हाथ में आया है स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर हो गई है। प्रदेश के महज 20 प्रतिशत अस्पतालों में ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रदेश में 2021 में केवल 55 फीसदी छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की, जबकि राष्ट्रीय औसत 80 फीसदी है। 2011 में महिलाओं की साक्षरता दर 58 फीसदी थी जो राष्ट्रीय औसत 65 फीसदी से कम है।
अनिल गोयल ने कहा कि 2020 में प्रदेश के केवल 55 प्रतिशत गांवों तक ही पक्की सड़कें पहुंच पाई हैं। खेती की हालत बेहद खराब है। कृषि उत्पादन में 20 प्रतिशत तक घट गया है। प्रदेश में युवाओं काे रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके कारण युवा रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ रहे हैं। पिछले 5 सालों में 1.5 लाख लोग जम्मू-कश्मीर से बाहर चले गए। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासन पर लगाम न होने के कारण अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हित की बात करने वाली भाजपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया। वे अभी टेंटों में रहने के लिए मजबूर हैं। हजारों लोगों को स्थायी घर नहीं मिल पाए हैं। प्रदेश के 30 प्रतिशत बच्चों में कुपोषण की समस्या है।गोयल ने कहा कि हरियाणा के साथ साथ जम्मू कश्मीर की जनता भी परिवर्तन कर कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने जा रही है और दोनो जगह पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है