कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर एक के बाद एक सभी पार्टी नेता दे रहे हैं स्पष्टीकरण, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने घोषणा पत्र को बताया सर्ववर्ग हितैषी
कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को एक समुदाय विशेष को समर्पित बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को बचाव मुद्रा में ला खड़ा किया है । अब पार्टी के सभी नेता अपने विपक्षियों पर आक्रमण करने की बजाए घोषणापत्र के बचाव में स्पष्टीकरण देने में जुट गए हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शिमला में इस पर पलटवार किया है। अपने निजी दौरे पर शिमला पहुंचे पी चिदंबरम ने कहा कि देश में सामाजिक, आर्थिक असमानता है। एससी और एसटी वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्गो में लोग गरीब है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि हम सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने देश की दूर दराज क्षेत्रों के लोगों का जिक्र किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र से बीजेपी को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र का शीर्षक ही मोदी की गारंटी है मोदी की गारंटी घोषणा पत्र नहीं हो सकता। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए उसके बाद कुछ कहना चाहिए।
वही इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 8500 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड लिया है। कोई भी दूसरा दल प्रचार और होर्डिंग के मामले में बीजेपी की बराबरी नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। देश के लोग ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सहयोग करेंगे
वहीं भाजपा के 400 पार के नारे के सवाल के जवाब में चिदंबरम कहा कि तमिलनाडु में 25 सीट, केरल में 20 सीट पर लड़ रही है। इन सभी सीटों पर बीजेपी हारेगी। बीजेपी 400 सीटों पर लड़ नही रही है किसी दूसरे देश वे लड़ने की योजना बना रही है।