कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रदेश भाजपा की चुटकी, डॉ बिंदल ने कहा- कांग्रेस में घुसी मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा
1 min readकांग्रेस पार्टी पूरे देश में मुस्लिम लीग के नक्शे कदम पर चल रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि केरल में मुस्लिम लीग जो कांग्रेस की सहयोगी है और जिसके बारे में राहुल गांधी ने कहा था कि यह शुद्ध पवित्र लोग हैं, उन्होनें केरल की सड़कों पर हिन्दु विरोधी नारे लगाए, हिन्दुओं को मारने की और रामायण को न पढ़ने देने की घोषणा की उस पर कांग्रेस द्वारा कोई टिप्पणी न किया जाना इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस मुस्लिम लीग के समर्थन में खड़ी है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र केवल और केवल एक धर्म विशेष के तुष्टीकरण के साथ भरा पड़ा है। कांग्रेस पार्टी देश को केवल वोट लेने के लिए जाति, धर्म, सम्प्रदाय के आधार पर बांटने की दोबारा से तैयारी कर रही है।
बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने अनेक स्थानो पर सार्वजनिक रूप से कहा कि 97 प्रतिशत हिन्दु राज्य हिमाचल में कांग्रेस ने हिन्दुवादी पार्टी को हराया है। यही मुख्यमंत्री महोदय राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में उस व्यक्ति को दिल्ली से लेकर आए जिन्होनें न्यायालय में भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी। जिन्होनें कहा कि राम केवल उपन्यास है, जिन्होनें राम सेतु का उपहास किया और इसी के विरोध में हिमाचल प्रदेश के 9 विधायकों ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार को पटकनी दी।