शिमला ज़िला के तीनों भाजपा मंडलों को मिले नए अध्यक्ष, तत्काल प्रभाव से नियुक्तियां हुई लागू
भारतीय जनता पार्टी को शिमला जिला के तीनों मंडलों के मुखिया मिल गए हैं । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा करते हुए प्रेम ठाकुर ने बताया कि भारत भूषण को कसुम्पटी मंडल का अध्यक्ष, सुनील धर को शिमला शहरी मंडल का अध्यक्ष और यशपाल ठाकुर को शिमला ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी । सभी नवनियुक्त अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन करेंगे।