लगातार हो रही बरसात से प्रदेश में एक और सड़क हादसा,सड़क धंसने से प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार कई यात्री घायल
1 min readसड़क धंसने से प्रदेश में एक और दुर्घटना हो गई चार लोगों के गायक होने की सूचना हस । जसनकारी के मुताबिक मंडी-शिमला राजमार्ग का एक हिस्सा टूट जाने से हिमाचल परिवहन निगम की एक बस सड़क से नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार चार यात्री घायल हो गए।
बस 12 यात्रियों को लेकर मंडी से शिमला जा रही थी, तभी मंडी के कांगो के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया । सभी चार घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इस बरसात में अब तक बसैंकड़ो लोग अलग अलग दुर्घटना में घायल हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं ।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण प्रदेश में करीब 400 सड़कें अवरुद्ध हैं।