Today News Hunt

News From Truth

अमर ज्योति युवा क्लब पाहल ने चलाया दो दिवसीय स्वच्छता व पौधरोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

Spread the love

शिमला ग्रामीण की पाहल पंचायत के अमर ज्योति युवा क्लब द्वारा क्लब की प्रधान कल्पना शर्मा के नेतृत्व में पाहल गांव में चलाया गया दो दिवसीय पौधा रोपण व स्वच्छता अभियान आज सम्पन्न हो गया । इस दौरान क्लब के सदस्यों ने पूरे गांव व आस – पास साफ-सफाई की और फिर पौधरोपण किया । इसमें क्लब के सदस्यों ने बढ- चढ कर भाग लिया।

अमर ज्योति युवा क्लब की अध्यक्ष कल्पना शर्मा ने बताया कि उनका क्लब खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सेवा व क्षेत्र के विकास के अन्य कार्यों को भी अंजाम देता है । इसी कड़ी में पाहल गाँव में स्वच्छता व पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया । उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने पहले क्षेत्र की सफाई की और उसके बाद देवदार, बान और कचनार सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए । कल्पना शर्मा ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है जिसे देखते हुए उनका क्लब हर वर्ष इस पुनीत कार्य को अंजाम देता है । उन्होंने कहा कि बल्ब का मकसद केवल औपचारिकता के लिए पौधरोपण करना नहीं बल्कि सभी सदस्य इसके प्रति काफी गम्भीर है और यही वजह है कि क्लब ने इन पौधों के संरक्षण व संवर्धन का भी ज़िम्मा उठाया है जिसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है इसमें कल्पना शर्मा प्रधान, शगुन शर्मा सदस्य, हीना शर्मा सदस्य, सिमरन शर्मा सदस्य, तरुण शर्मा सदस्य, पियुष शर्मा सदस्य, दिव्यम शर्मा सदस्य शामिल किए गए हैं । ये कमेटी इन पौधों की स्वंय भी निगरानी करेगी और आवश्यकता पड़ने पर अन्य सदस्यों की ज़िम्मेदारी भी निर्धारित करेगी । बाद में क्लब के सदस्यों ने आगामी रणनीति व कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की ।

About The Author

You may have missed