शिमला ग्रामीण के उच्च पाठशाला बमोत में दूसरा पौधरोपण आयोजित, बच्चों व स्टाफ ने पौधे रोपित करने के बाद इनके संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प
1 min readराजकीय उच्च पाठशाला, बमोत में दूसरे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आज स्कूल के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने आँवला, जामुन, चेरी और अनार के पौधे लगाए और सभी ने उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया।
स्कूल के मुख्याध्यापक कुलदीप ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों को जागरूक किया और कहा कि हरा-भरा वातावरण बेहतरीन शौक्षणिक माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाता है ।
उन्होंने कहा कि उनका स्कूल अपने परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है जिसमें स्कूली बच्चों सहित पूरे स्टाफ अहम भूमिका निभा रहा है । कुलदीप ठाकुर ने बताया कि इस बरसात का ये स्कूल का दूसरा पौधरोपण था ।