अपने गृह नगर में ही नहीं पहचाने गए महान कलाकार अनुपम-ये जानकर खिलखिला कर हंस दिए अनुपम
1 min readसिने जगत के मशहूर कलाकार अनुपम खैर शिमला में सुबह की सैर के लिए तो उस समय हैरान रह गए जब स्थानीय
युवक ने उन्हें पहचानने में अपनी असमर्थता जताई लेकिन अनुपम इस बात से नाखुश नहीं हुए बल्कि उन्होंने इस के लिए न केवल उनकी तारीफ की बल्कि सादगी और सरलता के लिए देवभूमि हिमाचल की आबोहवा को पूरे विश्व में सबसे अनुपम बताया।