तमिलनाडु में सेना का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त देश के रक्षा प्रमुख बिपिन सिंह रावत और उनकी पत्नी सहित सेना के कई उच्च अधिकारियों थे सवार
1 min readतमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमे देश के रक्षा प्रमुख विपिन सिंह रावत और उनकी पत्नी सहित सेना के कई उच्च अधिकारियों की मौत की खबर आ रही है। सेना के चॉपर में ये सभी लोग सवार थे । अभी तक दुर्घटना जे कारणों का पता नहीं चल है लेकिन इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है । तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा 9 लोग सवार थे। घटनास्थल से अभी तक 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस बात की पुष्टि वायुसेना ने भी कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।