शिमला के चम्याना में आर्ट ऑफ लिविंग और ओजस्विनी क्लब शिमला ने संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया सफल आयोजन,रोपे 200 पौधे,संरक्षण का भी उठाया जिम्मा

आज शिमला के चम्याणा क्षेत्र में स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के समीप, आर्ट ऑफ लिविंग और ओजस्विनी क्लब शिमला के संयुक्त तत्वावधान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।









इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम शिमला नगर निगम के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान , उपमहापौर उमा कौशल, तथा आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से टीचर्स — अभय जी, कबलेश जी, जतना जी, अमित जी एवं वंदना जी सहित अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी ने न केवल पौधरोपण किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पौधरोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग की मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं था, बल्कि आगामी समय में इन पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया है। सभी प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि “हर पौधा एक जीवन है, जिसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।” उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग और उजस्विनी क्लब शिमला भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।