विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बजट सत्र के शुभारम्भ अभिभाषण के लिए राज्यपाल को दिया न्योता
1 min read
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के 11 वेें सत्र से अवगत करवाया। उन्होंने राज्यपाल को 26 फरवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे अभिभाषण से सत्र का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र 20 मार्च, 2021 को सम्पन्न होगा। सत्र के दौरान 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 5 मार्च व 19 मार्च, 2021 गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें 426 आॅनलाइन और 224 आॅफ लाइन हैं। 230 अतारांकित प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई हंै, जिसमें 117 आॅनलाइन और 113 आॅफ लाइन प्राप्त हुई हैं।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर और विधानसभा के सचिव यश पाल इस अवसर पर उपस्थित थे।
Hello there, just became aware of your blog through Google, and
found that it is truly informative. I am gonna watch out for brussels.
I will appreciate if you continue this in future.
Numerous people will be benefited from your writing.
Cheers! Lista escape room
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!.
I like this web blog very much, Its a rattling nice spot to read and get information. Euro travel guide