Today News Hunt

News From Truth

सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी में ज्योति के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज, वंशिका प्रथम रनर अप और नूतन बनी द्वितीय रनर अप

Spread the love

सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी में बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग की नई छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष मांटा की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन का थीम “रूबरू” रखा गया था पहले यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हरीश जनारथा की उपस्थिति में होना था। लेकिन नगर. निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके जिसके चलते फ्रेशर पार्टी में निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उनके साथ स्वास्थ्य शिक्षा संयुक्त निदेशक ईशा ठाकुर , वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ०अमन मदाइक सहित नर्सिंग रजिस्ट्रार सीमा बरागटा, आईजीएमसी , कमला नेहरू अस्पताल व दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन की नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट उपस्थित रही। इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन आईजीएमसी की अध्यक्ष शीतल श्रीवास्तव आईजीएमसी कर्मचारी संघ के प्रधान हरिंदर मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सिंग छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की इसके बाद हॉलीवुड बॉलीवुड पहाड़ी डांस कांगड़ा और नाटी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ सीता ठाकुर भी नाटी में शामिल हुई और छात्राओं का हौसला बढ़ाया । फ्रेशर पार्टी मे मिस फ्रेशर का ताज ज्योति के सिर सजा। जबकि प्रथम रनर अप वंशिका और द्वितीय रनर अप नूतन रही। इसके अलावा मिस लोंग हेयर मीनाक्षी, मिस क्यूट स्माइल अंजना, मिस पर्सनलटी युवाभती, मिस ईव सोनाली वर्मा रही । मुख्य अतिथि डॉ सीता ठाकुर ने इस अवसर पर छात्राओं को अपना बहुमूल्य समय व आशीर्वाद देकर उन्हें मरीजों के साथ सेवाभाव रखने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी उपलब्धियों में शामिल करने की प्रेरणा दी।

About The Author

More Stories

You may have missed