शिमला नगर निगम के वार्डों की संख्या को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय ने फैसला रखा सुरक्षित, भाजपा में जगी न्याय की उम्मीद
1 min readभाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नगर निगम शिमला की वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 कर दी थी जिसे लेकर दायर याचिका पर आज प्रदेश उच्च न्यायालय में सुनवाई थी। न्यायालय ने इस सुनवाई को विस्तारपूर्वक सुना इस याचिका को लेकर लंबी सुनवाई हुई और इसके बाद इस याचिका का फैसला रिजर्व कर दिया गया। अधिवक्ता सतपाल जैन ने आशा जताई कि पार्टी को न्यायालय से न्याय हासिल होगा।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन के साथ अधिवक्ता वीर वर्मा भी उपस्थित रहे।