शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंध,पूर्व बी डी सी सदस्य अपने 20 साथियों के साथ भाजपा में शामिल
1 min readशिमला ग्रामीण ग्राम पंचायत बायचढ़ी के पूर्व बीडीसी सदस्य एवं कांग्रेस नेता सुनील शांडिल ने भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल की उपस्थिति में 20 लोगों के साथ दामन थामा। सुनील शांडिल पूर्व में एनएसयूआई में मंडल में जॉइंट सेक्रेटरी पद पर कार्य कर चुके है।
इस पंचायत में 7 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे है।
सुनील शांडिल ने कहा कि हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनकल्याण नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है और हम भाजपा के लिए हर स्तर पर कार्य करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि देश से प्रदेश तक भाजपा की लहर चल रही है और इन पंचायती राज चुनवों भाजपा समर्थित प्रयताशी की जीत निश्चित है ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, हिमांशु जसरोटिया, ममता ठाकुर, उमा देवी, राजेश ठाकुर, बीड़ीसी सदस्य सुभाष वर्मा, उप प्रधान पंचायत बायचढ़ी मनोज वर्मा, राकेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, सतीश शर्मा, नरेश ठाकुर, संतोष कुमारी, पूर्ण चंद एवं सुरजीत सिंह उपस्थित रहे।
I was reading some of your content on this internet site and I conceive this website is real instructive!
Retain putting up.Raise your business