दो दिन में भाजपा ने कांग्रेस को दिया दूसरा झटका, दो विधायकों ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन,कांग्रेस सकते में
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उठापटक की राजनीति सर चढ़कर बोल रही है और इन दिनों चरम पर है । कभी भाजपा के नेता कांग्रेस का तो कभी कांग्रेस के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं । बीते दिनों पंडित खिमिराम और इंदु वर्मा भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए तो कांग्रेस की बांछे खिल गई थी लेकिन ये ज़्यादा दिन नहीं चल पाया और भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो दिनों में कांग्रेस को एक के बाद एक दो जोरदार झटके दिए हैं । बीते दिनों जहां पंचायत के कुछ प्रतिनिधि कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में शामिल हुए वहीं आज कांग्रेस के दो विधायक भाजपा के खेमे में चले गए हैं । जिससे कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है पवन काजल और लखबीर सिंह राणा आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए । इस घटनाक्रम के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस सकते में है । कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आए इन दोनों नेताओं को कांग्रेस पार्टी में पूरा सम्मान दिया गया । उन्होंने हैरानी जताई कि इतना सम्मान मिलने के बावजूद ये दोनों नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए है तो इसके पीछे किसी तरह का प्रलोभन या भय भी हो सकता है ।