भाजपा ने किया संगठनात्मक बदलाव, हिमाचल प्रदेश के पार्टी प्रभारी होंगे अविनाश राय खन्ना जबकि संजय टंडन को बनाया सह प्रभारी
1 min read
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के ठीक बात पार्टी में संगठनात्मक बदलाव किए हैं । इसी के तहत हिमाचल प्रदेश में अब अविनाश राय खन्ना के कंधे पर पार्टी की जिम्मेदारी रहेगी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अविनाश राय खन्ना को प्रदेश प्रभारी जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी नियुक्त किया है ।इससे पहले भाजपा के प्रभारी के तौर पर मंगल पांडे ने बेहतरीन कार्य किया है। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने देर शाम हिमाचल प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन महामंत्री पवन राणा को संगठन में हुए इस बदलाव के बारे में सूचित किया । अविनाश राय खन्ना मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर से सम्बन्ध रखते हैं। अविनाश राय इससे पहले राजस्थान और जम्मू-कश्मीर राज्यों के भी पार्टी प्रभारी रह चुके हैं वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। वहीं पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रहे हैं।