भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष वंदना योगी ने कांग्रेस सरकार पर महिलाओं के साथ छल करने का लगाया आरोप, हर माह प्रत्येक महिला को 1500 रुपए देने के वायदे को अब तक पूरा न करने पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने जारी बयान में वर्तमान सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश की महिलाओं के साथ किए गए छल पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार को सता पर बैठे हुए एक वर्ष होने को आया पर उनके द्वारा चुनाव से पहले महिला वर्ग को 1500,महीना देने के वायदे पर कोई बात आज तक नही हुई । प्रदेश की लाखों महिलाओं से झूठ बोल कर सता प्राप्त करके 11महीने बाद सरकार की तरफ से लाहौल स्पीति की 800, महिलाओं को देने की बात एक ऐसा शगूफा है जिसको सुन कर समस्त महिला वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है ।
प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी ने मुख्य मंत्री सुक्खू से पूछा है कि किन महिलाओ का चयन हो रहा है और उन महिलाओ मैं वो बहने तो शामिल नहीं जिन को जयराम ठाकुर सरकार की तरफ से 1150 रुपए हर महा पहले से मिल रहे है उन्होंने कहा की कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने चुनावी भाषणों मैं सता पाते ही पहली कैबिनेट मैं महिलाओ को 1500 देने का वायदा किया था यहां कह दे कि प्रदेश की 22, लाख महिलाएं इस से लाभान्वित होनी थी इस तरह सुक्खू सरकार पर हर महिला का अब तक 18000 देह है ।
उन्होंने कहा की सरकार के इस रवैए का महिला मोर्चा कड़ा विरोध करती है ओर प्रदेश की महिलाओं के साथ खड़ा है अब कोई भी छल बर्दाश्त नही किया जायेगा उन्होंने सताधारी कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा की महिलाओं से किए गए वायदे को अक्षर शह जल्द पूरा करे प्रदेश की 22 लाख महिलाओ को एक साथ अपने अपने वायदे के अनुसार ये लाभ दिया जाए वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे