Today News Hunt

News From Truth

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर कसा तंज,कहा-चुनाव में आपार धन, चुनाव समाप्त टैक्स शुरू

1 min read
Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही डीजल पर 7 रु टैक्स बढ़ाकर जनता पर 2500 करोड़ का कमर तोड़ बोझ डाल दिया। एचआरटीसी में सरकार ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हटा कर जनता को त्रस्त करने का काम किया है महिलाओं को बस किराए में लाभ बंद करने, सामान पर शुल्क लगाने, एचआरटीसी बसों में रियायती सुविधा का लाभ उठाने वाले सभी पुलिस कर्मियों, जेल अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुरक्षा सेवाएं स्टाफ को एचआरटीसी बस में यात्रा के लिए प्रतिपूर्ति करने के फैसले से आने वाले समय में बस किराया और बड़ सकता है एसा अनुमान है।

उन्होंने कहा की जब भी चुनाव आते है तो सरकार के खजाने भर जाते, जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाते है वैसे ही आत्मनिर्भर की गाथा शुरू हो जाती है और टैक्स भी शुरू हो जाता हैं। चुनाव में गारंटी और चुनाव के बाद ये कॉंग्रेस सरकार किसानों और जनता को महंगाई का तोहफा देती है ।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में बिजली दरों में 19% तक सेस का इजाफा कर दिया गया, वहीं 125 यूनिट की निशुल्क बिजली योजना बंद होने से करीब साढ़े दस लाख उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो जाएंगे। पिछली भाजपा सरकार ने साल 2022 में 14 लाख उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली योजना से फायदा पहुंचा दिया था। कांग्रेस ने जनता को 300 यूनिट बिजली का वादा किया था लेकिन वो अब एक सपना ही बन कर रह गया।

बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तो पानी भी महंगाई के गोले में ले लिया है। उन्होंने कहा कि गांव में जनता का मुफ्त पानी बंद कर दिया गया है जिससे कांग्रेस का जनविरोधी चेहरा सामने से गया है । हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में अब पानी के बिल चुकाने होंगे, प्रदेश में लोगों को पानी फ्री में नहीं मिलेगा। लोगों से अब हर महीने पानी का 100 रुपए बिल प्रति कनेक्शन वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त अब जनता को 50 हजार की इनकम का सर्टिफिकेट देना होगा, यह सर्टिफिकेट कौन देगा और कौन एकत्रित करेगा। ग्रामीण इलाकों में 10 हजार पेयजल योजनाओं का पानी पी रहे 17 लाख उपभोक्ताओं को पानी की कीमत चुकानी होगी। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल करीब 856 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है।

उन्होंने कहा की डिपुओं में सरसों का तेल 13 रुपए महंगा कर सरकार ने जनता पर बोझ डालने का काम किया हैं। प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल महंगा हो गया है। राशनकार्ड धारकों को सरसों तेल के 13 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे, जिसका सीधा असर प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा।

बिंदल ने कहा की हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा 1500 संस्थान, स्कूल, सहारा योजना, हिम केयर, शगुन योजना, स्वभलंबन योजना को निर्जीव कर दिया गया। इन सभी योजनाओं के लिए धन का प्रबंधन नहीं किया जा रहा है जिससे हिमाचल के सभी वर्गों को मिल रहे लाभ को रोक दिया गया है। बिंदल ने कहा कि सरकार की मंशा जनता को मिल रही सुविधा से दूर करना है।

About The Author

You may have missed