Today News Hunt

News From Truth

भाजपा के तेजतर्रार नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा 8 मई को शिमला के पीटरहॉफ में भाजपा मीडिया कार्यशाला को करेंगे संबोधित

Spread the love

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा 8 मई को होटल पीटरहॉफ में मीडिया कार्यशाला का आयोजन कर रही है।
उन्होंने कहा कि उद्घाटन सत्र को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा संबोधित करेंगे , जहां वह बैठक में आए प्रतिनिधियों को टिप्स देंगे।
इस कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सभी सात मोर्चा के मीडिया प्रभारी शामिल होंगे।
एक सत्र को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा संबोधित करेंगे और समापन सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मीडिया के क्षेत्र से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के लिए लाभकारी होगी। यह चुनावी साल है और बीजेपी अपने अभियान में काफी आक्रामक होगी।

About The Author