शिमला के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोरोना का मामला आया सामने-स्कूल की शिक्षिका के पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ में भय का माहौल
1 min readप्रदेश के स्कूलों में कोरोना हमला अनवरत जारी है आज हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में एक अध्यापक के कोरोना पॉजिटिव आने की पुश्टि हुई । पोर्टमोर स्कूल में कार्यरत शिक्षिका के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल स्टाफ में दहशत का माहौल है गौरतलब है कि पॉजिटिव आई शिक्षिका के पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी और बाद में शिक्षिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने टुडे न्यूज हंट से बात करते हुए बताया कि शिक्षिका के प्राथमिक सम्पर्क में आये सभी अध्यापकों को आइसोलेट होने के निर्देश दे दिये गये हैं और सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर सेनिटाइजेशन कर लिया है । उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस बावत इत्तला दे दी थी लेकिन निगम की तरफ से कोई कदम फ़िलहाल नहीं उठाया गया है। जिस तरह से राज्य के स्कूलों में करुणा मामले सामने आ रहे हैं उससे आने वाले दिनों में पढ़ाई के बाधित होने के साथ-साथ बच्चों के भीतर भी कोरोना संक्रमण का है भय पनपेगा ।
You have mentioned very interesting details! ps nice site.Blog monry