Today News Hunt

News From Truth

रक्षा बन्धन और ओनम पर्व पर केंद्र ने रसोई को दी बड़ी राहत, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती

Spread the love

भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा की केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है। नंदा ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सिलेंडर की नई कीमत कल यानी 30 अगस्त से लागू होगी। नंदा ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

उन्होंने कहा की एक तरफ कांग्रेस सरकार प्रदेश में महंगाई बड़ाने का काम कर रहीं है और दूसरी ओर केंद्र सरकार सभी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दे रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को केंद्र को मोदी सरकार से कुछ सीख लेनी चाहिए।

About The Author