Today News Hunt

News From Truth

डिजिटल युग में वेब मीडिया के महत्व को समझ रही है सुक्खू सरकार,संशोधित वेब नीति जल्द होगी लागू, मुख्यमंत्री सुक्खू और सीपीएस अवस्थी ने दिया आश्वासन

1 min read
Spread the love

आज का युग डिजिटल क्रांति का युग है ऐसे में डिजितल मीडिया की भूमिका को न तो सरमारें और न ही राजनीतिज्ञ नकार सकते। भविष्य में डिजिटल मीडिया का किरदार और भी दमदार होगा जिसे हर कोई समझ रहा है । लेकिन पिछले लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में इम्वेब मीडिया से जुड़े पत्रकार इस नई क्रांति को दिशा देने और सरकार से उचित स्थान दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं अपनी इसी कोशिश को सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से वेब मीडिया के पत्रकार बीते कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से रूबरू हुए। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं पेश की और उनसे इसके निराकरण का आग्रह किया । प्रदेश वेब मीडिया एडिटर्ज के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात की। उन्होंने आपदा राहत कोष में एडिटर्ज की ओर से सहयोग स्वरूप मुख्यमंत्री को चैक भेंट किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वेब मीडिया पॉलिसी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उनके ध्यान में लाया गया कि बीते लंबे समय से प्रदेश के पत्रकार नए जमाने की डिजिटल पत्रकारिता के लिए वेब मीडिया पॉलिसी की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश के युवा पत्रकार आम जनमानस की समस्याओं और मांगों को सरकार और सरकार को योजनाओं, कार्यक्रमों और सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक सेतु के रूप में “वेब मीडिया/ वेब न्यूज पोर्टल” के माध्यम से पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।
कोरोना जैसी आपदा हो या वर्तमान समय में भारी बारिश से बाढ़ और आपदा हर मौके पर वेब मीडिया ने बखूबी सूचनाओं का टारगेट ग्रुप तक आदान प्रदान किया है।
विगत करीब एक दशक से वेब मीडिया एडिटर्स सरकार और प्रशासन से “वेब मीडिया पॉलिसी” लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस बाबत अधिसूचना जारी की जा चुकी है। लेकिन जिस तरह की शर्तें इस पॉलिसी में लगाई गई थी वे कतई मान्य नहीं थी जिसके चलते सरकार से संशोधित पॉलिसी बनाए जाने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वेब मीडिया पॉलिसी को संशोधन के साथ जल्द ही लागू करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी भी मौजूद थे। उन्होंने भी वेब मीडिया पॉलिसी को जल्द क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।

About The Author

You may have missed