Today News Hunt

News From Truth

बीते करीब एक दशक से लटकी वैब पोर्टल पॉलिसी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी हरी झंडी, पोर्टल से जुड़े पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

1 min read
Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता संभालने के बाद चार साल पहले वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों से जो वादा किया था उसे आखिरकार उन्होंने पूरा कर ही लिया । गत दिनों वेब मीडिया के सम्पादकों का एक प्रतिनिधिमंडल जब नीति बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अब तक केंद्र सरकार की ओर से वेब पोर्टल के लिए नीति बनाए जाने का इंतजार कर रहे थे । जब उन्हें वेब पोर्टल के पत्रकारों ने बताया कि कुछ राज्यों में इसे लेकर पहले ही नीति बनाई जा चुकी है तो उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को वादा किया था कि वह जल्दी ही वेब पोर्टल के लिए पॉलिसी लएंगे और उस पर खरा उतरते हुए एक महीने के भीतर -भीतर उन्होंने अपना वादा पूरा भी कर लिया। वेब पोर्टल से जुड़े सभी पत्रकारों व वेब मीडिया एडिटर्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, निदेशक हरबंस सिंह ब्रैसकॉन, उप निदेशक उत्तम चंद कौंडल और अन्य अधिकारियों का आभार जताया।
हिमाचल प्रदेश वेब मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज निदेशक हरबंस सिंह ब्रैसकॉन से मिलकर उन्हें सकारात्मक सहयोग और इस पॉलिसी की चिर लंबित मांग को पूरा करने के लिए उनका और प्रदेश सरकार का आभार जताया। वेब मीडिया एडिटर्स ने बताया कि बीते करीब 9 वर्षों से हर स्तर पर वेब मीडिया के लिए पॉलिसी बनाने की मांग उठती रही। प्रदेश सरकार ने वेब न्यूज़ पोर्टल के उन सक्रिय पत्रकारों के लिए पॉलिसी ड्राफ्ट को सार्वजनिक कर उन्हें नई ऊर्जा प्रदान की है ।
वेब मीडिया एसोसिएशन ने विशेष रूप से निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन और उनकी टीम द्वारा किये गए इस अमूल्य कार्य के लिए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया और उन्हें भविष्य में सरकार व जनता के बीच बनी मीडिया की सशक्त कड़ी को और मजबूती के साथ आगे बढाने के लिए जी जान से कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर निदेशक ने उम्मीद जताई कि सभी वेब न्यूज़ पोर्टल्स के एडिटर्स जयराम ठाकुर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे और प्रदेश की जन-जन की आवाज बनकर विकास के क्षेत्र में बुलन्दियों पर पहुंचाने की दिशा में अपना योगदान देंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही पॉलिसी ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर अधिसूचित किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *