मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुभकामनाओं के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया-अपने स्वस्थ होने के लिए बताया प्रदेश वासियों की दुआओं और देवी देवताओं के आशीर्वाद का नतीजा
1 min readमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिसके कारण वह कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल के देवी-देवताओं के आशीर्वाद और प्रदेशवासियों की दुआओं के फलस्वरूप उन्हें कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाया गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से उनका मनोबल बढ़ा, जिसके कारण वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा चिकित्सकों की सलाह पर वह आगामी कुछ दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे और अपने निवास से ही कार्य करेंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्रीय गृह तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख़्ती से अनुपालना करें।
.0.