मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि-पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रतिमा निर्माण स्थली का लिया जायज़ा
1 min readमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजति अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रिज़ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की निर्मित होने वाली प्रतिमा के स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा के कार्य को 25 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाने चाहिए।
-0-