मुख्यमंत्री ने कहा जनजातीय, पिछड़े और दुर्गम क्षेत्रों के संतुलित व सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार
राज्य सरकार जनजातीय, पिछड़े और दुर्गम क्षेत्रों के संतुलित व सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में भरमौर के विधायक जियालाल कपूर की अध्यक्षता में पांगी भरमौर के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पांगी भरमौर क्षेत्र प्रदेश का सबसे दुर्गम इलाका है और सरकार विकास की दृष्टि से इसे विशेष महत्व प्रदान कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को 15 सौ सोलर लाईट प्रदान करने और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया ताकि सर्दियों में आम जनमानस को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।