मुख्यमंत्री ने केंद्र से प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने का किया आग्रह – केंद्र प्रस्ताव भेजने को कहा
1 min readमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया से प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने का आग्रह किया है। कल शाम नई दिल्ली में उनसे एक भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल माहौल है और इसके लिए चयनित होने वाले 3 राज्यों में हिमाचल को भी शामिल करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने हिमाचल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जलयान सुविधा आरम्भ करने की संभावनाओं का पता लगाने की भी बात कही। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के आग्रह को सैद्धांतिक रूप से मंजूर करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इस बीच मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी भेंट की।