मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रदेश की नर्सों को दी शुभकामनाएं, कहा – इस पेशे से पीड़ित मानवता की सेवा के पुनीत कार्य का मिलता है मौका
 
        
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी नर्सों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सबसे पावन व्यवसाय है, जो पीड़ित मानवता की सेवा का बेहतर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक ऐसे दौर से गुजरना पड़ा है, जिसके कारण उन पर अपना ख्याल रखने के साथ-साथ आम लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को भी पूरा करने का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सें एवं चिकित्सा से जुड़े सभी लोग इस महामारी में भी अपने दायित्व को बखूबी निभाकर पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता उनकी आभारी है।

 
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                