विनिवेश के मुद्दे पर आक्रामक हुई कांग्रेस,केंद्र सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई को कौड़ियों के भाव बेचने के लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी ने अब केंद्र की मोदी सरकार को विनिवेश के मुद्दे पर घेरने की रणनीति बना ली है और इसी कड़ी में आज शिमला में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला । उन्होंने मोदी सरकार पर देश की खरबों की संपत्ति कौड़ी के भाव बेचने के आरोप लगाए। शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलयुग के सत्यवादी की संज्ञा दी । उन्होंने पत्रकार वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपीए सरकार के सत्तारूढ़ होने के दौरान के विनिवेश के खिलाफ दिए उनके भाषण का वीडियो सुनाया जिसमें नरेंद्र मोदी देश को बेचने के आरोप लगाकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं । रागिनी नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से लेकर झूठे वादे और दावे करते आए हैं उन्होंने 15 लाख रुपए हर खाते में डालने से लेकर काशी को क्योटो बनाने के प्रधानमंत्री के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा इन सब वादों पर देश की जनता ठगा सा महसूस कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकारआकाश,ज़मीन और पाताल हर जगह को बेचने में जुटी है । उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्ष का मुंह बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में सरकार विपक्ष पर जनता का पक्ष रखने से रोकने के हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद तय करना चाहती है कि किसे, क्या और किस स्वर में बोलना है ।
रागिनी ने कहा कि सभी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप कर गरीबों और दलितों को मिलने वाला आरक्षण भी बंद हो जाएगा । उन्होंने जातिगत आधारित गणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार का लक्ष्य केवल और केवल वोट बैंक को साधना है उन्हें गरीबों और दलितों से किसी भी तरह का कोई सरोकार नहीं है।