Today News Hunt

News From Truth

मंडी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर,नाचन में उमड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से गदगद हुए पीसीसी प्रमुख कुलदीप राठौर

Spread the love

मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर आज तैयारियों का जायजा लेने के मंडी जिला के नाचन विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे जहां नाचन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं, बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। गोहर के दुर्गा माता मंदिर में भारी संख्या में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख कुलदीप सिंह राठौर फुले नहीं समाए।नाचन में अपने सफल दौरे को लेकर कुलदीप राठौर ने बताया कि कई सालों से चल रही गुटवाजी आज एकजुटता में बदली है जिसके लिए नाचन के मंडलाध्यक्ष नीलमणी तथा नाचन के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।  गोहर से हमारे संवाददाता हरीश चौहान ने बताया कि
विधानसभा क्षेत्र नाचन दौरे पर उप चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और टिकट के चाहवानों को दो टूक शब्दों में कहा है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी का टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन को तोड़ने वाले को कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी।

नाचन के गोहर स्थित डल दुर्गा मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष राठौर का नाचन कांग्रेस ने भव्य स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। राठौर ने कहा कि नोटबन्दी, जीएसटी और मंहगाई से मोदी सरकार ने देश को डुबो दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है उससे लगता है कि वह सन्यास की तरफ जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना का पैसा कहा है भाजपा सार्वजनिक करे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जयराम बड़े मियां बड़े मियां छोटे मियां शुभा नला है। राठौर ने कहा कि जयराम सरकार में घोटाला मंत्री महेंद्र सिंह हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर में ऐसी पाइपें जा रही है। जिनमे एक पाइप में पूरी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सीएम के लिए उनकी कोई दावेदारी नही है। उनका मकसद पार्टी को सत्ता में लाना है। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अपने भाषण में सीएम जयराम को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि जयराम की किश्ती भी डूबने वाली है  और उसके सहयोगी भी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कालेज कांग्रेस ने खोले जयराम ने क्या किया। उन्होंने कहा कि जयराम को लोग हेलीकॉप्टर पर उड़ने वाला मुख्यमंत्री की संज्ञा देंगे। पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का काम करें। इस मौके पर पूर्व विधायक सोहन लाल, टेक चंद डोगरा, लाभ चंद शर्मा, यदोपति, पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह, शिवानी चौहान, विश्वनाथ समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed