कांग्रेस को लगा करारा झटका, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
1 min readकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को करारा झटका लगा है 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी उपनाम को लेकर दिए गए एक बयान में राहुल गांधी को सूरत कि निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है और इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद 102 (1)ई के प्रावधानों के तहत उनकी संसद की सदस्यता भी सजा सुनाए जाने की तारीख से ही रद्द कर दी गई है । इस सम्बंध में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है ।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पूर्व की मनमोहन सिंह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस अधिनियम के तहत सजा को लेकर तत्कालीन सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ दिया था और दुर्भाग्य देखिए आज उन्हें उस समय की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है यदि उस समय कानून बन जाता तो उनकी सदस्यता रद्द न होती ।