कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की केंद्रीय बजट की आलोचना, बजट को बताया आंकड़ों का मायाजाल
1 min read केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बतौर वित्त मंत्री अपना चौथा और दूसरा डिजिटल बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद इसे सत्तापक्ष ने जहां विकासोन्मुखी और सर्व हिताय बताया वहीं विपक्ष की ओर से इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है । कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए कहा है कि यह बजट पूरी तरह जन विरोधी है।उन्होंने कहा है कि बजट में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इसे लोक लुभावना बताते हुए कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है।इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था में ही कोई सुधार होगा और न ही देश की विकास दर हासिल होगी।
बजट गरीब की जेब ख़ाली,नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली,
किसान की जेब ख़ाली युवाओं की आशा टूटी,
खपत बढ़ाने के लिए छोटे उद्योग के विकास को कुछ नही है।