Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज में भरी हुंकार,कहा-आने वाला समय कांग्रेस का

Spread the love


कुलदीप राठौर अपने मंडी दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र् सराज् पहुंचे जहां लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनका सराज् विधानसभा क्षेत्र् के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रो में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गये।सराज् क्षेत्र् के जंजैहली में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें शौल् टोपी पहनाकर समृति चिन्ह् तथा तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान मन्च पर ठाकुर कॉल सिंह, प्रकाश चौधरी, तथा चेत राम ठाकुर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमन्त्री को आड़े हाथों लेते हुए चेत राम ठाकुर ने कहा की सराज् में जो भी विकास हुआ है पूर्व मुख्यमंत्री वीर भद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी के आशीर्वाद से हुआ है उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधान मन्त्री दाढ़ी पर दाढी बढ़ाये जा रहे हैं। उनकी जितनी दाढी बढ़ रही है समसस्या उतनी ज्यादा बढ़ रही है। वहीं कुलदीप राठौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है जिससे भाजपा ह्ड़़बड़ाहट में है।उन्होंने कहा इसमें कोई शंका नहीं के आने वाला मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से ही होगा।कौन् होगा पार्टी हाई कमान तय करेगी। उन्होने कहा मुख्यमन्त्री ने अपने विधान सभा क्षेत्र् मे 11 हेलिपैड बनाए है ताकि उनका सफर आसान हो सके मगर वे भूल गये की सराज् की जनता हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि सड़क से हो कर गुजरती है जिनकी हालत दयनीय् है। इस अवसर पर ज़िला महिला अध्य्क्षा रिंकू चन्देल, मंडलाध्यक्ष, टेक सिंह चौहान, पूर्व मंडलाध्यक्ष् जगदीश रेड्डी, गौरजा शर्मा ,विजय पाल उपेंद्र ठाकुर संजू डोगरा सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल रहे। मंडी से हमारे संवाददाता हरीश चौहान की रिपोर्ट।

About The Author

More Stories

You may have missed