कांगेस के प्रदेश सचिव प्रभारी संजय दत्त कल पार्टी संगठनों के साथ करेंगे मैराथन बैठकें,देंगे जरूरी निर्देश
1 min readअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश सचिव प्रभारी संजय दत्त कल 30 जून को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अग्रणी संगठनों एवं विभिन्न विभागों के साथ बैठके करेंगे।
कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि संजय दत्त कल सात दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव में 30 जून को शिमला में सांय 3 से 4 बजे के मध्य एनएसयूआई ,4 से 5 बजे के मध्य अल्पसंख्यक विभाग,5 से 6 बजे के मध्य इंटक,6 से 7 युवा कांग्रेस व 7 से 8 बजे के मध्य सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठके करेंगे।
1 जुलाई को संजय दत्त सुबह 9 से 10 बजे के मध्य मीडिया विभाग के चेयरमैन के साथ बैठक करेंगे।इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहेंगे।इसके उपरांत 10 से 11.30 बजे तक महिला कांग्रेस व इसके बाद सेवादल,महिला सेवादल व यंग ब्रिगेड के साथ बैठक के बाद दोपहर 2 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगें।
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Raise your business