कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनिल गोयल से की मुलाकात,हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावों पर की चर्चा
1 min readजम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अनिल गोयल बुधवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा से शिमला में मिले। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। अलका लाम्बा इन दिनों शिमला आई हुई है। मंगलवार को यहां विधानसभा के बाहर उनकी अगुवाई में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। बुधवार को दिल्ली लौटने से पहले गोयल ने चुनाव को लेकर चर्चा की है । अनिल गोयल अलका लांबा के साथ अटैच रह चुके हैं । इसके अलावा बिहार छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। अब उन्हें जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है। अनिल गोयल ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वहां पार्टी नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करेंगे।गोयल ने कहा कि जब से अल्का लांबा ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद भार संभाला है राष्ट्रीय स्तर पर महिला कांग्रेस और मजबूती से खड़ी हुई है