कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने राज्य सरकार पर बोला चौतरफा हमला,प्रदेश उपचुनावों में किया जीत का दावा
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मामलों के सहप्रभारी संजय दत्त ने भाजपा की राज्य सरकार पर उप चुनाव को देखते हुए लोक लुभावन घोषणाएं करने के आरोप लगाए हैं। शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्हांेने कहा कि जहां जहां उपचुनाव है वहां घोषणाओं की झड़ी लगाई जा रही है। इनमें से अधिकांश में बजट का प्रावधान तक नहीं है। संजय दत्त ने मुख्य सचिव अनिल खाची को पद से हटाए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ इस तरह का बर्ताव सही नहीं है। कथित पेगासस मामले का उल्लेख करते हुए संजय दत्त ने कहा कि न केवल विपक्ष बल्कि मीडिया और अन्य वर्गों की भी सरकार जासूसी करवा रही है। उन्होंने पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की जांच सीबीआई से न करवाए जाने पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया। संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में होने वाले उप चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद आलाकमान द्वारा कर दी जाएगी।