प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बृद्धि का सिलसिला जारी,आज 1550 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने,कोरोना को मात देने वाले केवल 258
1 min read प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है । आज राज्य में 1550 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । जिसमें सबसे अधिक 325 जिला कांगड़ा से है । इसके अलावा सोलन से 287, हमीरपुर से 270, मंडी से 148,बिलासपुर से 73, सिरमौर से 47, ऊना से 117, शिमला से 153, कुल्लू से 89, चंबा से 27 किन्नौर से 12 और लाहोल स्पीति से 2 नए मामले की पुष्टि हुई है । इसके साथ ही 258 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं ।
प्रदेश में अब तक 2,34835 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 2,25432 स्वस्थ हुए हैं जबकि 5476 वर्तमान में सक्रिय हैं । प्रदेश में अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है।