लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, ज़िला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सुरक्षा की दृष्टि से शिमला के सभी शिक्षण संस्थानों को 26अगस्त को बंद रखने के दिए आदेश

शिमला ज़िले में कल सुबह से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, पेड़ गिरने और कई सड़कें बंद होने की घटनाएँ हुई हैं। इसके अलावा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, शिमला ज़िले में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ज़िला उपायुक्त व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सह-अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को जिले भर के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, जिनमें स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और नर्सिंग संस्थान शामिल हैं बंद रहेंगे । सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को छात्रों की सुरक्षा के हित में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।