जिला शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन हुआ गंभीर -रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकाने अगले आदेशों तक रहेगी बंद
1 min readजिला शिमला कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश का सिरमौर बन कर उभरा है जो पूरे जिला वासियों के लिए चिंता का विषय है खास तौर पर सरकार और प्रशासन ने इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए अब रविवार को आवश्यक वस्तुओं के अलावा बाकी सभी दुकानों को अगले आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया है जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों के मुताबिक रविवार को किराने, दवाई, दूध , ब्रेड, फल, सब्जी,मांस,मच्छी, और अन्य अनपके खाद्य पदार्थों की वस्तुओं की दुकानों , रेस्तरां व ढाबों और होटलों के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।