प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज 1804 नए मामले आए सामने,तीन ने गंवाई अपनी जान
1 min read
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है आज राज्य में 1804 नए कोरोना मामले सामने आए और तीन लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग हारी है ,इस दौरान 338 स्वस्थ भी हुए हैं । प्रदेश में अब तक 236639 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 225800 स्वस्थ हुए हैं और 3870 लोगों ने अपनी जान गवाई है । वर्तमान में प्रदेश में 6937 सक्रिय कोरोना मरीज हैं इनमें सबसे अधिक 1704 कांगड़ा में ,1122 सोलन में ,874 हमीरपुर में ,752 शिमला में, 505 ऊना में, 485 सिरमौर में , 515 मंडी में, 349 बिलासपुर में, 110 किन्नौर में, 145 चंबा में और 12 कोरो ना मामले जिला लाहौल स्पीति में है । आज जिला शिमला में दो और कांगड़ा में एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर सरकारी विभाग भी अपने स्तर पर स्तर्कता बरत रहे हैं । शिमला स्थित शिक्षा निदेशालय ने बाहर से आने वाले सभी लोगों को परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा के मुताबिक विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों और गैर शिक्षकों के साथ साथ किसी भी विभागीय कर्मी को बिना अनुमति के परिसर में आने की इजाजत नहीं है। यही नहीं निदेशालय में विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारी भी बिना अनुमति के एक दूसरी शाखा में नहीं जा पाएंगे । अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं ।