प्रदेश में आज कोरोना ने फिर ढाया कहर , 1766 नए मामले आए सामने , जबकि 11 की गई जान ,मरने वालों में 2 साल की बच्ची भी शामिल
1 min readप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है आज राज्य में 1766 कोरोना के नए मामले सामने आए वही 11 लोगों ने कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग भी हारी। हालांकि इस दौरान 3035 लोगों ने कोरोना को मात देने में भी सफलता हासिल की।
मरने वालों में जिला शिमला से सबसे अधिक 5 लोग रहे जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल है । इसके अलावा सोलन और मंडी से दो-दो जबकि कांगड़ा और हमीरपुर से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।
प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 3927 पहुंच गया है । वर्तमान में 15541 कोरोना के सक्रिय मरीज प्रदेश में उपचाराधीन है ।