प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद, शिमला के टूटू में पुलिस ने करीब आधा किलो चिट्टा के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
प्रदेश में नशेड़ी और नशा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब यह लोग सरेआम नशा खासकर चिट्टा और चरस की तस्करी कर रहे हैं राजधानी शिमला के साथ लगते टूटू उप नगर में आज पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक व्यक्ति को करीब पांच सौ ग्राम चिट्ठा के साथ धर दबोचा । पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर जब पुलिस ने टूटू चौक पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में तलाशी ली तो एक व्यक्ति के पास से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई बाजार में इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए होगी । चिट्टे की कीमत सोने से भी अधिक है । आरोपी बिलासपुर जिले का बताया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक वह चिट्ठे की सप्लाई जिला किन्नौर में करने जा रहा था । पुलिस अभी मामले की तफ्तीश कर रही है चिट्टे की इतनी अधिक मात्रा में बरामदगी से बालूगंज पुलिस भी हैरान है ।