कोरोना संकट के चलते नलवाड़ ख्योड़ भी नहीं मना पाएंगे लोग – नहीं होंगी व्यापारिक गतिविधियां
मंडी जिला के एतिहासिक मेला नलवाड़ ख्योड़ को इस साल कोरोना महामारी के चलते न मनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि मेले का षुभारंभ षायर के दिन पूरे विधी विधान के साथ मेला ग्राउंड में बैलों की खूंटी गाड़ कर किया जा रहा है। हमारे संवाददाता हरीश चौहान से बात करते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान कमला षर्मा व उप-प्रधान उमेष षर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए इस मेले को न मनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया इस साल सिर्फ परंपरा को निभाते हुए ही मेले का षुभारंभ करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि सायर के दिन से सप्ताह भर चलने वाले इस मेले का यहां के लोग को वर्श भर बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि अपनी जरूरतों से संबंधित सामान की खरीद फरोख्त कर सके। लेकिन बड़े र्दुभाग्य की बात है कि इस साल यह मेला भी कोरोना जैसी महामारी की बलि चढ़ गया है।
गौरतलब है कि इस मेले में कई ऐसी गतिधियां करवाई जाती थी जिससे सुविधाओं के साथ साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी किया जाता था। मेले में विभागीय प्रदर्षनी के इलावा प्रत्येक रात्री रंगारंग कार्यक्रम पेष किए जाते थे। वहीं मेले में खेल प्रतियोगिताए भी करवाई जाती है जिसमें छिंज जैसे खेल से लोगों का खूब मनोरंजन होता था। दूर दूर से आए देवता मेले की षोभा को चार चांद लगाते थे। लेकिन मेला ग्राउंड वैष्विक महामारी के चलते आज सुन-सान सा नजर आ रहा है।