हिमाचल बना दस हज़ारी-24 घंटे में अकेले ज़िला मंडी में आए 121 कोरोना पॉजिटिव
1 min readहिमाचल प्रदेश में अब तक 10335 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं और कोरोना संक्रमित की बढ़ौतरी का सिलसिला लगातार जारी है राज्य में इस समय 3801 एक्टिव पॉजिटिव मामले हैं जबकि बीते 24 घंटों में 419 नए मामले आए हैं वही ठीक होने वालों की संख्या भज अच्छी खासी है और अब तक 6417 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 24 घंटों में जिला मंडी में सबसे अधिक 121 नए मामले आए जबकि सोलन से 87 सिरमौर से 60 शिमला से 44 कांगड़ा से 36 ऊना से 35 बिलासपुर से 16 हमीरपुर से 8 कुल्लू से 7 और चंबा से 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य मंत्री राजीव से जलने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी एहतियात बरतने की अपील की है