शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव-खुद को किया होम क्वारन्टीन
1 min readहिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं प्रदेश मंत्रिमंडल के एक अन्य सदस्य शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देते हुए बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और कोरोना जांच करवाने की अपील की है गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ है और अपने घर पर ही क्वारन्टीन है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के इस तरह से कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश सरकार को स्कूल और कॉलेज को खोलने के अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करना होगा। जिस तरह से कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है उससे बच्चों के जीवन को खतरे में कोई भी अभिभावक नहीं डालना चाहेगा ।