शिमला शहर में हर रविवार को चाय व हलवाई की दुकानें रेस्तरां, ढाबे और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 10 बजे से 7 बजे तक रहेंगी खुली
1 min readउपमंडलाधिकारी अधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा ने 17 जुलाई 2020 के आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए शिमला शहरी क्षेत्र में हर रविवार को चाय पान की दुकानें, हलवाई की दुकानें, ढाबे,, होटल, रेस्टोरेंट तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के समय में बदलाव करते हुए प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक प्रत्येक रविवार को खुले रखने का समय निर्धारित किया गया है ।