भाजपा की शिमला ज़िला व मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार – ललित ठाकुर और बॉबी बंसल को नई ज़िम्मेदारी
1 min readभारतीय जनता पार्टी की शिमला जिला और मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. इसके तहत धामी के रहने वाले ललित ठाकुर को जिला शिमला का मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही बॉबी बंसल को शिमला ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद सौंपा गया है. इसके अलावा नए विस्तार के तहत संदीप ठाकुर को शिमला ग्रामीण मंडल का सचिव नियुक्त किया गया है.
इस बारे में भाजपा शिमला जिला अध्यक्ष रवि मेहता और शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद ही शिमला मंडल और जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा.
ललित ठाकुर शिमला ग्रामीण के धामी क्षेत्र के रहने वाले हैं और साल 2008 में भारतीय विद्यार्थी परिषद से उन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की. 13 सालों तक विद्यार्थी परिषद में अलग अलग दायित्व निभाने के बाद ललित ठाकुर नगर अध्यक्ष भी रहे और शिमला जिला प्रमुख भी रहे.
इसी साल 2021 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और अब उन्हें जिला शिमला भाजपा इकाई का सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
Real great info can be found on weblog.Raise your business