शिलाई के बेला गांव में किसान की बेटी कौशल्या चौहान ने देशभर में नेट की परीक्षा में पाया चौथा स्थान,पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
1 min readआज सिरमौर ज़िला के शिलाई क्षेत्र की बेला बशवा पंचायत के बेला गांव में किसान की बेटी कौशल्या चौहान ने अपने कौशल का ऐसा जलवा दिखाया कि पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । किसान की बेटी कौशल्या चौहान ने कठिन परिश्रम और लगन से पॉलिटिकल साइंस में NET & JRF की परीक्षा पास करने में पूरे भारत में चौथा स्थान हासिल किया है। ज़िले वासियों ने कौशल्या और उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन मे और ऊंचाई हासिल करने की दुआ दी। कौशल्या चौहान न केवल अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व का सबब बनी है बल्कि अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा का बड़ा स्रोत बनी है खासकर उनके लिए जिनके पास बहुत अधिक सुविधाएं व संसाधन नहीं होते ।