Today News Hunt

News From Truth

ज़िला शिमला में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत-400 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेंगे टीके

1 min read
Spread the love

जिला शिमला में आज 16 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में चिन्हित आईजीएमसी में दो जगह, खनेरी अस्पताल तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 400 पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी कोविड-19 टीकाकरण जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला में कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी को आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों के माध्यम से 1 फरवरी, 2021 तक टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए जिला के सभी खण्ड मुख्यालय में स्थान चिन्हित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला के लिए 7200 डोज प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि टीका लगने वाले व्यक्ति को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से समय व तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों को टीकाकरण के दौरान अपने साथ पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य रहेगा। टीका लगने के बाद दूसरा डोज 28 दिनों बाद दिया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि फ्रंट लाईन वर्करज् का डाटा एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित करें ताकि आगामी चरण के लिए वैक्सीन की मांग भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीकृत व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के 42 दिनों बाद व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चोपड़ा, नगर निगम चिकित्सा अधिकारी चेतन चैहान, डाॅ. मुनीश सूद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *