डाइट शिमला द्वारा “पहली शिक्षक माँ, एक पहल” कार्यक्रम किया गया आयोजित, करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने लिया हिस्सा
1 min readशिमला के श्यामलाघाट स्थित शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट ) द्वारा “पहली शिक्षक माँ, एक पहल के तहत माताओं के लिए में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ज़िले के विभिन्न शिक्षा खण्डों से लगभग 140 माताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना अधिकारी जय देव नेगी द्वारा किया गया। इन्होंने माताओं को बाल्य विकास के पाँचों प्रमुख क्षेत्रों शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक, भाषा, बौद्धिक एवं सृजनात्मकता के बारे में पूरी जानकारी दी।
जिला प्री प्राइमरी समन्वयक गोविन्द शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बाल्य विकास के उपरोक्त प्रमुख पाँचों क्षेत्रों के स्टाल लगाए गए और माताओं की भागीदारी की पूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर माताओं ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर डाइट के वरिष्ट सदस्य निर्मला चौहान, 310 कुन्जन महन्छु, डा. सजीव शर्मा, अमित सिंघा, शिखा शर्मा एवं प्रथम संस्था के जिला समन्वय निशा ठाकुर, हरीश ठाकुर व अन्य सदस्यों ने स्रोत व्यक्ति के तौर पर भाग लिया।